PHC पर लगेगी ECG मशीन, गंभीर बीमारी का जल्द लग सकेगा पता - अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बड़ा ऐलान- 
 
 | 
SD
हरियाणा सरकार का दिल के मरीजों को बड़ा तोहफा !

अब PHC में भी मिलेगी ये सुविधा- 

अब ECG के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर !

ग्रामीण स्तर पर सभी अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर मिलेगी सुविधा !

 

KHARIKHARI NEWS DESK : प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने कड़क अंदाज और बेबाकी के लिए जाने जाते है.. अब उन्होंने हरियाणा सरकार का दिल के मरीजों को बड़ा तोहफा फिया है... उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण स्तर पर सभी अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर PHC पर ECG मशीन लगेगी जल्द ही ये सुविधा मिलने वाली है... 

VD

हरियाणा देश का पहला राज्य होगा  : 
 विज छावनी के सिविल अस्पताल में मैडीटीना के तत्वावधान में कॉम्प्लेक्स पीसीआई कार्डियक वर्कशॉप के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाक्टरों व अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। जिस दौरान विज ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जहां ग्रामीण स्तर पर सभी अस्पतालों व चिकित्सा केंद्रों में ईसीजी की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि वह अपने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ईसीजी सुविधा देने जा रहे हैं ताकि मरीज के प्राथमिक लक्षणों का वहीं पर पता लगाया जा सके।

DF


राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए WHO दिशा-निर्देशानुसार अध्ययन कराया जा रहा है कि कहां और कितनी क्षमता की स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए। इसका जिम्मा एक कंपनी को सौंपा गया है, जो सरकार को एक रिपोर्ट तैयार करके देगी।

ई-उपचार से मिलेगी मरीज की जानकारी : 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 बसें ली गई हैं। इनमें स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं जैसे टेस्टिंग की सुविधा, डाॅक्टर, पैरा स्वास्थ्य कर्मी भी हैं। ये बसें लगातार चलती रहती हैं और गांव व कस्बों में जा रही हैं ताकि लोगों का इलाज वहीं पर किया जा सके।

CV

अब ECG के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर : विज 
विज ने कहा कि ज्यादातर लोग बड़े अस्पतालों में हृदय का इलाज कराने के लिए जाते हैं। मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उनका लक्ष्य है कि हरियाणा से एक भी मरीज अपना इलाज कराने के लिए बाहर किसी अन्य राज्य या शहर न जाए। उसे हमारे राज्य में ही सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हों। कहा कि कुछ लोगों को कुछ हार्ट का रोग नहीं भी होता है, लेकिन लक्षण की जांच के लिए प्रत्येक PHC में ECG की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

XF


 

National

Politics