Haryana: हरियाणा में पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी डॉक्टर, पूछताछ में हुआ चौकानें वाला खुलासा

 | 
Haryana: हरियाणा में पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी डॉक्टर, पूछताछ में हुआ चौकानें वाला खुलासा 

Haryana: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया। स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी डॉक्टर को धर दबोचा। डॉक्टर पिछले काफी समय से लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक मदन नाम का डाक्टर जगाधरी शहर के मेन बाजार में लंबे समय से फर्जी अस्पताल चला रहा था। स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मदन मरीजों को बिना पर्ची के दवाई बेचता था। इसके साथ ही वह मरीजों को गुलुकोज और इंजेक्शन लगाने से भी परहेज नही करता था। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फर्जी डाक्टर दरअसल दवाईयों का होलसेलर है, जो दवाईयों की अच्छी खासी जानकारी रखता है। इसी बात का फायदा उठाकर उसने भोले-भाले लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में मौके से इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन और गुलुकोज की खाली बोतले बरामद की है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल हाल को सील कर फर्जी डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया। 
 

National

Politics