Haryana CM Saini: हरियाणा CM पहुंचे डॉली चायवाले की टपरी पर, NAMO चाय पीकर सैनी बोले- टी लाजवाब है; बिल गेट्स भी पी चुके

 | 
Haryana CM Saini: हरियाणा CM पहुंचे डॉली चायवाले की टपरी पर, NAMO चाय पीकर सैनी बोले- टी लाजवाब है; बिल गेट्स भी पी चुके

Haryana CM Saini: बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली चाय वाले का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वह अपनी टी स्टॉल के लिए काफी फेमस है। सोशल मीडिया पर आए दिन डॉली चायवाले की वीडियो वायरल होती रहती है। इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को डॉली चायवाले ने नमो चाय पिलाई है।

Haryana CM Saini: हरियाणा CM पहुंचे डॉली चायवाले की टपरी पर, NAMO चाय पीकर सैनी बोले- टी लाजवाब है; बिल गेट्स भी पी चुके

इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और परिवहन मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे।

कौन है डॉली चाय वाला?

सोशल मीडिया पर डॉली चाय वाला खूब वायरल होते हैं। नागपुर में अपनी टपरी पर चाय बेचने वाले डॉली को वह हर इंसान जानता है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है।

अनोखे स्टाइल में चाय बेचने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला डॉली आज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुका है।

बड़े-बड़े ब्रांड डॉली चाय वाले से अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवा रहे हैं। डॉली चाय वाला इतना फेमस इसलिए हुआ है क्योंकि बिल गेट्स ने डॉली के हाथ की चाय पी और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

National

Politics