Haryana Chirag Yojana: हरियाणा में चिराग योजना के तहत एडमिशन का शेड्यूल जारी, 15 अप्रैल तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया

हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए चिराग योजना चलाई जा रही है। चिराग योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे निजी स्कूलों में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं। चिराग योजना के तहत शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में एडमिशन लेने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस योजना के तहत कक्षा 5वीं से 12वीं तक एडमिशन लिया जा सकता है।
15 अप्रैल तक पूरी करनी होगी एडमिशन प्रक्रिया
इसकी प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी। 1 से 5 अप्रैल तक ड्रॉ निकाले जाएंगे। निजी स्कूलों को 15 अप्रैल तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और सफल छात्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर भी चिपकानी होगी। प्रवेश के लिए निजी विद्यालय 24 फरवरी से 7 मार्च तक विभाग की वेबसाइट पर सहमति दर्ज करा सकते हैं।
कक्षावार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वेबसाइट, पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा संबंधित विद्यालय 15 मार्च से नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेगा। यदि सफल विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेते हैं तो प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को 16 अप्रैल तक रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे होंगे पात्र
इस योजना के अंतर्गत वे ही बच्चे पात्र होंगे जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में सरकारी विद्यालयों से शिक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उनके परिवार की आय पीपीपी के अनुसार 1.80 लाख रुपए तक होगी। वे जिस ब्लॉक में अध्ययनरत हैं, उसी ब्लॉक के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध सीटों पर ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे तथा उस ब्लॉक के एक से अधिक विद्यालयों में भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र प्राप्त करना अनिवार्य
अभिभावक/छात्र द्वारा जिस मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में आवेदन-पत्र दिया जाएगा, उसे अभिभावक/छात्र से रसीद अवश्य प्राप्त होगी। सफल विद्यार्थी को पिछले शासकीय विद्यालय से विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। केवल वे मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय ही शुल्क प्रतिपूर्ति रसीद के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने संशोधित एवं असंशोधित चालू सत्र के लिए अपने विद्यालय की फीस राशि पोर्टल पर प्रपत्र 4 में दर्शाई है।