Happy New Year in advance,खूब करें Celebrate,जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान...

New Year Guidelines: जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी, इन चीजों पर होगी पाबंदी
 
 | 
happy new year

नहीं करेंगे पालन तो होगा नुकसान,हो  कानूनी कार्रवाही भी !


सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और सड़कों पर स्टंट नहीं करने का अनुरोध

Kharikhari News Desk : नए साल आने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है लेकिन अभी से सब लोग इसके सेलिब्रेशन की तैयारियों में लग गए है.. सब अभी से ये सोच रहे है कि कहा-कैसे और किस तरह से इस खास दिन को मनाया जाए... वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से नए साल पर कुछ नई गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके अनुसार उल्लंघन करने वाले लोगों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। इन नियमो के अनुसार कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और सड़कों पर स्टंट नहीं करने का अनुरोध करने के साथ-साथ पार्टी का आयोजन करने के लिए अनुमति लेने की अपील भी की है। 

जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान :- 

न्यू ईयर पर हुल्लड़-बाजी 
 लॉ एंड ऑर्डर 
शराब पीकर पकड़े गए 
रैश ड्राइविंग करना 
पार्टी के दौरान किसी के साथ छेड़छाड़ 
जश्न को कोई खराब करने की कोशिश
तो ये वहीं गाइडलाइन्स है जिसका आपको नए साल पर खास ख्याल रखना होगा... यदि इन में से किसी भी नियम को आपने तोडा तो आपको ये नए साल को मनाना भारी पड़ सकता है। 

National

Politics