Gurugram News: हरियाणा में 4 सेकेंड में ढह गई श्मशान घाट की दीवार, बच्ची समेत 4 लोगों की मौत
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम बीती रात बड़ा हादसा हो गया। शहर के अर्जुन नगर एरिया में शमशान घाट की दीवार गिरने से 7 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब लोग कुर्सी डालकर दीवार के साथ बैठे थे। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बच्ची समेत पांच को मलबे से बाहर निकला
हादसे की सूचना लोगों ने डायल 112 पर दी। इसके बाद अर्जुन नगर पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची। बच्ची समेत पांच को मलबे से बाहर निकला गया। सभी को निकट के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर 10 वर्षीय खुशबू, 50 वर्षीय बाबा, 60 वर्षीय पप्पू, 50 वर्षीय मनोज गाबा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक बच्ची समेत 50 वर्षीय दीपपलाल गंभीर रूप से घायल हैं।
Major accident in Gurugram. The wall of the crematorium gate collapsed. 4 people Pappu, Krishna, Manoj, including a girl Khushboo died. There was a pile of wood near the wall. Probably due to this the wall bent and fell. #Haryana #Gurugram pic.twitter.com/PqGAyGLWdk
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 20, 2024
Major accident in Gurugram. The wall of the crematorium gate collapsed. 4 people Pappu, Krishna, Manoj, including a girl Khushboo died. There was a pile of wood near the wall. Probably due to this the wall bent and fell. #Haryana #Gurugram pic.twitter.com/PqGAyGLWdk
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 20, 2024
मौके पर मौजूद अभिसार ने बताया कि दीवार के साथ यहां लकड़ियां डाली गई हैं। इस वजह से दीवार झुक गई थी। कुछ लोग गली में दीवार के साथ बैठे हुए थे। बच्चे इसके पास खेल रहे थे तो अचानक दीवार गिर गई। वहां खड़ी कुछ बाइकें भी मलबे के नीचे दब गईं।
पुलिस मामले की जांच कर रही
बताया जा रहा है कि खाली प्लॉट के साथ बनी इस दीवार के साथ काफी मात्रा में लकड़ियां लगी हुई थीं। उनके बोझ के चलते यह दीवार गिरी। न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, इस हादसे के बाद जल्द ही केस दर्ज कर दिया जाएगा।