हरियाणा में शादी से पहले आई खुशखबरी, दो दिन पहले लगी ग्रुप डी की नौकरी, फिर शादी में हुआ ये काम

 | 
हरियाणा में शादी से पहले आई खुशखबरी

हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के घर में खुशी का माहौल है। अगर किसी को शादी से दो दिन पहले नौकरी का तोहफा मिल जाए तो खुशी दोगुनी हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ हिसार के हसनगढ़ गांव के 31 साल के पवन के साथ. शादी से ठीक 2 दिन पहले उनका जॉब लेटर आ गया.

सवारी से पहले पवन मेडिकल चेकअप कराने आया था. इसके बाद उसने दुल्हन के साथ फेरे लिए। पवन को एक साथ दो खुशियां मिलने से घर में जश्न का माहौल है।

वहीं, ग्रुप सी और ग्रुप डी के नतीजों में फतेहाबाद के एक परिवार में ननद-भाभी का चयन हुआ है. दोनों पतियों को मिलाकर अब परिवार में 5 लोग हैं जिन्हें हाल के वर्षों में सरकारी नौकरी मिली है।

शादी से 2 दिन पहले हिसार में नौकरी मिली
हिसार के हसनगढ़ गांव के रहने वाले पवन की 11 मार्च को शादी थी। उसने ग्रुप डी भर्ती के लिए पेपर दिया था। जिसका नतीजा 8 मार्च की रात को आया. जिसमें पवन का नाम भी शामिल था. जिस दिन पवन को घुड़सवारी करनी थी, उस दिन उसे हिसार के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच करानी थी. पवन सबसे पहले मेडिकल जांच के लिए पहुंचा। इसके बाद वह दूल्हा बन गये.

शादी से 2 दिन पहले हिसार में नौकरी मिली
हिसार के हसनगढ़ गांव के रहने वाले पवन की 11 मार्च को शादी थी। उसने ग्रुप डी भर्ती के लिए पेपर दिया था। जिसका नतीजा 8 मार्च की रात को आया. जिसमें पवन का नाम भी शामिल था. जिस दिन पवन को घुड़सवारी करनी थी, उस दिन उसे हिसार के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच करानी थी. पवन सबसे पहले मेडिकल जांच के लिए पहुंचा। इसके बाद वह दूल्हा बन गये.

National

Politics