Gold Price Today: अचानक सोने-चांदी की कीमतों में क्यों आई भारी गिरावट? यहां जानें पूरी डिटेल
Gold Price Today: पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी हुई है। लोगों के लिए 10 ग्राम गोल्ड खरीदना बहुत महंगा हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं की अचानक सोना-चांदी बहुत सस्ता हो गया है। जानिए आज का सोने का रेट क्या है।
22 अप्रैल को सोने (Gold Price Today in India) और चांदी में सुस्ती आई और इसकी चमक कुछ कम हो गई. MCX पर जून डिलीवरी वाला सोना (Gold Rate) 73000 रुपए के नीचे है. कीमत 1.04 फीसदी गिरकर 72050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. चांदी (Silver Price) 1.74 फीसदी नीचे 82050 रुपए प्रति किलो हो गई.
आपको बता दें कि गोल्ड में 2400 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मुनाफा वसूली हुई, जिसकी वजह से सोना सस्ता हुआ. आगे पढ़िए और किन वजहों से सोना सस्ता हुआ है.
माना जा रहा है कि US फेड ब्याज दरों में जल्द कटौती नहीं करेगा, जिसकी वजह से सोने की कीमत में कमी आई. खबर के मुताबिक ब्याज दरों में अब सितंबर में कटौती संभव है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में तेजी बरकरार है.
दिल्ली में सोने का रेट - 22 अप्रैल 2024 को दिल्ली में (Gold Rate Today In Delhi) 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,200 रुपए है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 74,380 रुपए है.
मुंबई में सोने का रेट - फिलहाल मुंबई (Gold Rate Today In Mumbai) में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,040 रुपए है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 74,230 रुपए है.
चेन्नई में आज का सोने का भाव - चेन्नई (Gold Rate Today In Chennai) में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,840 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,100 रुपए है.
कोलकाता में सोने का रेट - कोलकाता की बात करें, तो यहां (Gold Rate Today In Kolkata) 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 68,040 रुपए और 24 कैरेट सोना 74,230 रुपए में मिल रहा है.