Funny Jokes: साली ने कहा - मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो, जीजा ने दिया ऐसा जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 | 
Funny Jokes: साली ने कहा - मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो, जीजा ने दिया ऐसा जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes: स्वस्थ शरीर और मन के लिए के लिए हंसना बहुत जरुरी होता है। इसलिए इंसान को हंसते रहना चाहिए। किसी को भी हंसाने में जोक्स ज्यादा मदद करते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसको पढ़ने के बाद आपकी पेट हंसी के मारे दर्द करने लगेगा। आइए शुरु करें हंसे और हंसाने का ये सिलसिला...

एक लड़की फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई...! 
बिट्टू की तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली- चल अब फोन रखती हूं, लिफ्ट में एक शानदार, हैंडसम लड़का आया है, देखती हूं अगर कोई बात बनती है तो...! . . 
अब बेचारा बिट्टू कुछ बोलता, उससे पहले ही लड़की बोली - सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत पकाती है, मुझे फोन रखना था, इसलिए झूठ बोलना पड़ा...! 
बिट्टू (मन ही मन में) - भगवान कसम, आज तक इतनी शराफत से किसी ने बेइज्जत नहीं की...! 
 

साली- सुनो जीजा जी, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो।
जीजा- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है? 
साली- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी। 
 
मेकअप पोते सांवली लड़की की स्कूटी भैंस से टकरा गई...
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई।
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।
मैकेनिक- मैडम इंजन में दिक्कत है और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।
लड़की- अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़...
 

संता और बंता आपस में बातें कर रहे थे... 
संता- ये 14 तारीख को क्या है? 
बंता- ये बता तू शादीशुदा है या तेरी गर्लफ्रेंड हैं? 
संता- मैं शादीशुदा हूं... 
बंता- तो फिर तेरे लिए महावीर जयंती है...
 

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? 
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे... अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था। 
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता। हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है!

National

Politics