Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, करनाल सीट की खाली
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सदन में बोले
मैं इस पूरे सदन का आभार व्यक्त करता हूँ
मुझे 9 साल साढ़े चार महीने इस सदन के नेतृत्व का मौका मिला है
मनोहर लाल ने कहा जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब कहा गया अनुभव नही था और मैनें उस वक्त ही इसे स्वीकार किया था
मनोहर लाल ने कहा मैं जब सीएम बनकर पीएम मोदी के पास गया तब उन्हें मैनें कहा था कोई किसी प्रदेश का पूर्व सीएम मेरे साथ लगा दो ताकि मुझे काम करने में मदद मिले उस वक्त पीएम ने कहा था आप विधायक बनकर सीएम बने है और मैं गुजरात मे बिना विधायक के ही सीएम बना था
मनोहर लाल ने कहा मुझे तराशने काम इस सदन ने किया मैं सभी का आभारी हूँ
आज बहुत काम ऐसे है जिनका प्रदेश ही नही राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई है-- मनोहर लाल
मनोहर लाल ने कहा प्रसाशनिक अधिकारियों का सहयोग मिला उनका भी धन्यवाद करता हूं
हरियाणा एक हरियाणवी एक के भाव के साथ प्रदेश में काम किया है- मनोहर लाल
बजट में चर्चा के लिए समितियां बनाई गई उनका सहयोग मिला
विधानसभा के भवन में बाबा अंबेडकर की प्रतिमि का अनावरण हुआ
विधानसभा को डिजिटल किया इसमें भी सरकार ने पूरा सहयोग किया है- मनोहर लाल
सदन में जैन मुनि का प्रवचन हुआ है
सदन में प्रदेश के गीत का चयन हुआ है जो जल्द फाइनल होगा
मनोहर लाल ने कहा पारदर्शिता के साथ कदम बढ़ाए हैं- मनोहर लाल
सदन के नेता के नाते साढ़े नौ साल तक सेवा की है- मनोहर लाल
परिवर्तन जीवन का हिस्सा है और जीवन में मोड़ आते तब मुड़ना पड़ता है- मनोहर लाल
हम नही होंगे कोई हमसा होगा नायब सैनी होंगे- मनोहर लाल
मनोहर लाल ने करनाल के लोगो ने मुझे विधायक बनाकर भेजा मैनें एक समान विकास किया है
मनोहर लाल ने सदन में की बड़ी घोषणा
मैं आज से करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा देता हूं
अब करनाल की सेवा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे- मनोहर लाल