Dushyant Chautala Speech: हरियाणा के पूर्व सीएम डिप्टी सीएम का बड़ा खुलासा, इस लोकसभा सीट का दिया था ऑफर

 | 
Dushyant Chautala Speech: हरियाणा के पूर्व सीएम डिप्टी सीएम का बड़ा खुलासा, इस लोकसभा सीट का दिया था ऑफर

हरियाणा में हुए सियासी घटनाक्रम ने प्रदेश के लोगों को चौंका दिया है। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर हिसार में नवसंकल्प रैली का आयोजन किया गया है। 

इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला रैली में पहुंच गए हैं।

भाजपा ने रोहतक सीट का ऑफर दिया- दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब मैं नड्डा जी से मिलकर आया और आकर अजय चौटाला से चर्चा की कि भाजपा ये कह रही है कि जाकर रोहतक से चुनाव लड़ लो। 

अजय चौटाला ने मुझे कहा कि भाजपा को जाकर कह दो 5100 पेंशन कर दो, हम एक भी सीट नहीं लेंगे। मैं रात एक बजे जाकर उन्हें कहकर आया। उन्होंने कहा कि विचार करके बताते हैं।

विचार ऐसे हुए कि मेरे साथ खट्टर और विज जी की भी कुर्सी चली गई। मैं अजय सिंह चौटाला को विश्वास दिला सकता हूं कि हम 11 महीने पहले इसी हौसले के साथ चुनाव में गए थे। 15 प्रतिशत वोट चाबी को मिले थे। आज भी कह देता हूं कि आप हमारी यूं ही जिम्मेवारी लगाते रहो। पिछली बार 10 थे, इस बार 50 से ज्यादा सीट लेकर आएंगे।

National

Politics