DLF लैंड डील विवाद : IAS खेमका की एंट्री, बोले-

बहुचर्चित DLF लैंड डील विवाद में खेमका ने अब किया-
KHARIKHARI NEWS DESK : भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीनियर ऑफ़ीसर अशोक खेमका किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है.. वो हर मामले में अपनी बात बेबाकी से रखते नजर आते है.. अब DLF Land Deal Controversy में उन्होंने एंट्री की हिअ.. उन्होंने करते हुए एक ट्वीट के जरिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे में रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व सीएम को क्लीन चिट दिए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या घोटाले सिर्फ चुनावी मुद्दों तक सीमित रहेंगे?
जो घोटाले 2014 में मुख्य चुनावी मुद्दे बने, 9 साल बाद किसे दंड मिला? करोड़ों खर्च हुए, लेकिन कमीशन फेल निकले। क्या पुलिस तहकीकात का भी यही हश्र होगा ? जिन्हें कटघरे में खड़ा होना चाहिए था, वह हाकिम बने हुए हैं।
ये था पहला ट्वीट :
खेमका ने ट्वीट किया था कि 2014 में भी नई सरकार (भाजपा सरकार) इस मामले में कुछ नहीं किया। इसमें उन्होंने स्काईलाइट-डीएलएफ लैंड डील में वाड्रा को क्लीन चिट देने वाले सेवानिवृत्त IAS अधिकारी को फिर से नियुक्ति देने पर नाराजगी जताई थी। गौरतलब है कि डीएलएफ लैंड डील विवाद में पहला ट्वीट खेमका ने 5 अप्रैल को किया था।
जांच जारी है: CM OSD
हरियाणा में वाड्रा डीएलएफ लैंड डील विवाद में भाजपा-जजपा की सरकार अपना स्टैंड साफ कर चुकी है। CM के OSD ने कहा कि मामले में जांच जारी है.. सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले में अभी जांच जारी है। सरकार की ओर से किसी को भी कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है। कांग्रेस इस मामले में सोची समझी राजनीति के तहत भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
ये किया ट्वीट :
उन्होंने ट्वीट किया है कि क्या घोटाले सिर्फ चुनावी मुद्दों तक ही सीमित रहेंगे, जबकि इस मामले में करोड़ों रुपये खर्च हुए थे लेकिन जांच में सभी कमीशन फेल हो गए थे। उन्होंने इस मामले में वित्तीय लेनदेन की जांच को लेकर सरकार द्वारा गठित की गई नई SIT पर भी सवाल उठाए हैं। अब उनके इस ट्वीट के बाद खलबली मच गई है।