Delhi News News: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब नहीं देना होगा कोई हाउस टैक्स

अगर आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है। दिल्ली नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स माफी योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नई योजना के जरिए निवासियों को साल 2024-25 के लिए बकाया हाउस टैक्स भरने और पिछले सभी लंबित टैक्स माफ करने की सुविधा मिलने जा रही है।
हाउस टैक्स से जुड़ी बड़ी अपडेट
आज हम आपको दिल्ली सरकार की इस नई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। यह घोषणा सोमवार को एमसीडी के मेयर महेश खिंची, डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज, सदन के नेता मुकेश गोयल और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
कर्मचारियों पर कम होगा आर्थिक बोझ
इस प्रस्ताव को आज एमसीडी सदन में भी आप के नेतृत्व वाली नगर निगम द्वारा पारित किया जाएगा, इस प्रस्ताव को पेश करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि नागरिकों पर आर्थिक बोझ कम किया जा सके और कर वसूली में भ्रष्टाचार को भी रोका जा सके। इस दौरान बताया गया कि एमसीडी 12000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की योजना पर काम कर रही है।
ऐसे मिलेगी छूट
इसके अलावा पिछले दो सालों में 8000 कर्मचारियों को पहले ही स्थायी किया जा चुका है, जल्द ही 12000 कर्मचारियों को भी यह तोहफा मिल सकता है। इस योजना के जरिए अगले वित्तीय वर्ष से आवासीय दुकानों समेत 100 वर्ग गज तक की संपत्तियों को हाउस टैक्स से पूरी छूट मिलेगी। वहीं, 100 गज से 500 वर्ग गज तक के घरों को इसमें 50% छूट मिलेगी, इसके अलावा 1300 हाउसिंग सोसायटियां जो पहले किसी छूट की पात्र नहीं थीं, उन्हें भी 25% तक छूट मिलेगी। अगर आप भी ऐसी खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए है।