Coronavirus : हरियाणा में खतरनाक हुआ कोरोना का कहर, हर दिन बढ़ते जा रहे मामले-
जानें अपने जिले का हाल-
KHARIKHARI NEWS DESK : हरियाणा में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसके बाद स्वास्थय विभाग की चिंताएं और अधिक बढ़ती जा रही है.. हरियाणा में कोरोना संक्रमण से एक और मौत का मामला सामने आया है। 24 घंटे में 17 जिलों में 874 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार होकर 12.33 प्रतिशत पर पहुंच गया है। अभी तक की यह रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिसके बाद अब स्वास्थय विभाग अलर्ट हो गया है...
एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी :
सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटे में एक्टिव मरीज 3715 पहुंच गए हैं। गौर हो कि आए दिन कोई न कोई मामला कोरोना संक्रमण का सामने आ रहा है.. जिसके बाद अब लोगों ने भी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है...
इन 9 जिलों में हालत ज्यादा खराब :
हरियाणा के 5 से अधिक जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं। इनमें गुरुग्राम पहले नंबर पर है। यहां पर 24 घंटे में 523 नए मरीज मिले हैं। कुछ जिले ऐसे भी चिह्नित किए गए हैं जहां कोई भी नया केस नहीं आया है। इनमें चरखी दादरी, नूंह, महेंद्रगढ़, भिवानी, कुरुक्षेत्र जिले शामिल हैं।
बढ़ाई गई सैंपल की संख्या :
सूबे में अब विभाग ने सेम्पलिंग की संख्या को बढ़ा दिया है.. अब हर दिन अगर कोई खांसी,जुखाम का मरीज सामने आ रहा है तो उनका भी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाया जा रहा है..