लोकसभा में हुड्डा का तीसरी बार इलाज करेंगे : कुलदीप बिश्नोई

कांग्रेस एक जहाज है, जो डूब चुका है
 | 
kuldeep bishnoi attacks hudda
कांग्रेस पार्टी बहुत पहले ही सुसाईड मोड में
लोकसभा में हुड्डा का तीसरी बार इलाज करेंगे : कुलदीप बिश्नोई
कांग्रेस डूब चुका जहाज
करनाल, 3 दिसंबर : भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस एक जहाज है, जो डूब चुका है। देश, प्रदेश की जनता ने पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है। कांग्रेस पार्टी बहुत पहले ही सुसाईड मोड में थी और अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं रह गया है। वे आज करनाल में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि दो बार तो हुड्डा का इलाज मैंने कर दिया है। अब तीसरी बार लोकसभा चुनाव में दोबारा करूंगा। हरियाणा कांग्रेस को पिता-पुत्र चला रहे हैं, जिससे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और स्वाभीमानी नेताओं का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है। आने वाले समय में कई नेता कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल होंगे।
कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे भव्य बिश्नोई की जीत का श्रेय आदमपुर हल्के की जनता को देते हुए आभार भी व्यक्त किया है कि उन्होंने भव्य को अपने सेवक के रूप में चुना। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बधाई की पात्र है, जिन्होंने हरियाणा के पप्पू को और जयप्रकाश को बाहर का रास्ता दिखा दिया।  उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता का विश्वास चौधरी भजन लाल पर था, उसी तरह का विश्वास बनाकर रखें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चौधरी भजन लाल के सपनों को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान पवन शाहपुर, योगेन्द्रनाथ मल्होत्रा, तेजपाल गर्ग, बालकिशन शर्मा, अमन शर्मा, बाबा बूटा सिंह, दीपक छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

National

Politics