Bhojpuri Video: दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे का भक्ति गीत ‘छवि देख रघुवर की’ रिलीज

 | 
Bhojpuri Video: दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे का भक्ति गीत ‘छवि देख रघुवर की’ रिलीज 

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे की भोजपुरी फिल्म ‘माईः प्राइड ऑफ भोजपुरी’ का भक्ति गीत ‘छवि देख रघुवर की’ भक्ति भाव से ओतप्रोत संगीतप्रेमियों के बीच आ गया है। 

इस गाने में राम और सीता के पहिली बार एक दूसरे से रूबरू होने के पल को प्रस्तुत किया गया है। जहाँ राम और सिया की झाँकी इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है, वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली को एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते हुए दिखाया गया है। 

'श्याम शरीर सुहाय सुहावन शोभा कोटि मनुज लजावन, जावत जूत पद कमल सुहाये, मुनि मन मधुप रहत जिन छाये...
गिरजा पूजन चली सिया सखियन के संग बाग में, वहिं पुष्प लोरते दिखे प्रभु राम भी अनुराग में...
पहिला नजर में लुभाइली सिया छवि देख रघुवर की, सुध बुध सब आपन... हो... सुध बुध सब आपन हेरइली सिया छवि देख रघुवर की...

गाने के वीडियो में आम्रपाली सुनहरा कलर का सलवार शूट पहने और हरी ओढ़नी ओढ़े बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ ब्लू कलर का शार्ट पहने अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रहे हैं।

National

Politics