Bhojpuri Song: 'कमर गोल वाली चाही' कहकर पूजा निषाद के पीछे पड़ा कल्लू, कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देखा वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने हर छोटी-बड़ी पार्टी की शान है। इन दिनों सिंगर-एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस गाने का नाम 'कमर गोल वाली चाही' है। इस रोमांटिक गाने को सिर्फ 5 घंटों में 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ खूबसूरत पूजा निषाद नजर आ रही है।
'कमर गोल वाली चाही' गाने को कल्लू ने गोल्डी यादव के साथ मिलकर गाया है। दोनों की जुगलबंदी कमाल की है। म्यूजिक भी मदमस्त कर देने वाला है और झूमने पर मजबूर करता है।
गाने में पूजा निषाद कहती हैं, 'काहे फिगर के तू निहारे ल, लाइन मारे ल बार झारे ल।' इस पर कल्लू जवाब देते हैं, 'चलावे गाड़ी पेट्रोल वाली चाही, घुमावे खातिर माल कमर गोल वाली चाही...'
अपने इस नए गाने के बारे में कल्लू कहते हैं, 'यह गाना मस्तीभरा है। लोग इसे खूब पसंद करेंगे। हमने इस गाने को बड़े मेहनत से बनाया है। लगन का सीजन हो या पार्टी टाइम, हमारा यह गाना हर मिजाज में फिट बैठने वाला है।'
फैंस म्यूजिक वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू और पूजा निषाद की रोमांटिक केमेस्ट्री की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। इस गीत के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने कम्पोज किया है। म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं।