Bhojpuri Item Song: गुलाबो बनकर रानी चटर्जी ने किया कमरतोड़ डांस, हॉटनेस देख पानी-पानी हुए फैंस
Bhojpuri Item Song: भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बनाई है। जब भी रानी पर्दे पर आती है तो फैंस सीटियां बजाने लगते हैं। रानी चटर्जी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। 2017 में उनकी फिल्म 'इलाहाबाद से इस्लामाबाद'में रानी ने एक्शन से लेकर रोमांस और आइटम डांसर करके फैंस का दिल जीत लिया है।
साहिल सन्नी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रानी चटर्जी के ऊपर एक बेहद शानदार गाना फिल्माया गया है 'गुलाबो', जिसमें वह चमकदार कपड़ों में डांस कर रही हैं। गीत के बोल भी ऐसे हैं, जो रानी की पर्सनैलिटी, उनकी खूबसूरती को सूट करते हैं। गीत के बोल में कहा गया है कि उनके हुस्न का जादू ऐसा है, जिससे गोरखपुर, बलिया-सीवान सब हिल गया है।
रानी चटर्जी के इस बेहतरीन गाने को फैंस भी खूब पसंद करते हैं। यूट्यूब पर जहां इस गाने को लाखों बार देखा गया है, वहीं कल्पना की दिलकश आवाज में इस गीत को आज भी खूब गुनगुनाया जाता है। इस गीत के बोल फनिंद्र राव ने लिखे हैं।
वैसे तो फिल्म में रानी चटर्जी का ही जोर है, लेकिन पर्दे पर उनके साथ प्रियंका पंडित और अवधेश मिश्रा भी नजर आए हैं।