ऐसा क्या हुआ कि दंपति ने Deputy CM से लगाई मौत की गुहार

दुष्यंत चौटाला ने मौके पर मामले की जांच के दिए आदेश,दंपति बोले-Thanks Sir 
 
 | 
Deputy cm Dushyant Chautala.
Deputy CM की दरियादिली,दंपति ने जताया आभार 

या तो हमारी मदद करो,या फिर.... 

 

Kharikhari News Desk : फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी से एक 16 वर्षीय किशोरी गुमशुदा है। जिसके बाद किशोरी के माता-पिता का ये सोच-सोच कर बुरा हाल है कि न जाने उनकी बेटी किस हाल में होगी और कहा होगी? और ये चिंता होना लाजमी भी है क्युकी एक बच्चे की फ़िक्र उसके माता-पिता ने ज़्यादा कोई नहीं कर सकता। बीते 30 नवंबर को उनकी बेटी घर से कहीं चली गई। दंपती का कहना था कि उनकी 16 साल की बेटी को पड़ोस में रहने वाला जतिन नाम का युवक साथ ले गया था। उनका दावा है कि रात को उनके पास एक फोन आया कि कॉल करने वाले ने अपना नाम जतिन बताया और कहा तुम्हारी बेटी मेरे पास है। पुलिस के पास जाओगे तो बेटी से नहीं मिल पाओगे। घबराकर दंपती ने पुलिस से संपर्क किया। आरोप है कि पुलिस ने उनकी मदद करने की बजाय धमकाकर भगा दिया। दो दिसंबर को करीब सात- आठ लड़के ऑटो से आए और दंपती पर हमला कर दिया। 

Deputy CM ने तुरंत लिया मामले का संज्ञान : 
वही जब दंपति को पता लगा कि हरियाणा के deputy CM दुष्यतं चौटाला दौलतराम धर्मशाला में पहुंचे वाले है तो उन्होंने एक पत्र लिख कर इच्छा मृत्यु की मांग चौटाला के सामने रख दी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने इच्छा मृत्यु की गुहार लगाने के बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के लिए डीसीपी एनआईटी ने एसआईटी का गठन किया है। हालांकि परिजनों ने जिस युवक पर किशोरी को ले जाने के आरोप लगाए थे, किशोरी ने उसके खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। 

दंपति का पुलिस पर आरोप :
आरोप है डबुआ थाने में तैनात महिला एसआई सुमन ने उनकी शिकायत सुनने की बजाय उन्हें जेल में डालने की धमकी देकर कोरे कागज पर साइन करने को कहा और कई घंटे तक बैठाकर रखा। किसी तरह वह रात को अपने घर पंहुचे। मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान ने एसीपी विष्णु प्रसाद की अगुवाई में महिला थाना एनआईटी प्रबंधक माया, डबुआ थाना प्रबंधक और सीडब्ल्यूसी टीम के साथ एक महिला एसआई सुमन लता की टीम बनाकर एसआईटी का गठन किया है।  मजिस्ट्रेट के सामने किशोरी के 164 सीआरपीसी, लीगल एड और सीडब्ल्यूसी के बयान कराए गए हैं। किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने लड़के पर कोई आरोप नहीं लगाया है। लड़की की मां की शिकायत पर जतिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

National

Politics