5 बार विधायक रहे भागीराम सहित तीन वरिष्ठ नेता जेजेपी में शामिल

 हमें तोड़ने की चाह रखने वाले अपना संगठन तक नहीं संभाल पाए- दुष्यंत चौटाला 
 | 
ex MLA Bhagiram joins jjp
सभी जिलों में गठबंधन के चेयरमैन बनाने का करेंगे प्रयास – दुष्यंत चौटाला

5 बार विधायक रहे भागीराम सहित तीन वरिष्ठ नेता जेजेपी में शामिल
 हमें तोड़ने की चाह रखने वाले अपना संगठन तक नहीं संभाल पाए- दुष्यंत चौटाला 
सभी जिलों में गठबंधन के चेयरमैन बनाने का करेंगे प्रयास – दुष्यंत चौटाला

5 बार विधायक रहे भागीराम सहित तीन वरिष्ठ नेता ने आज जेजेपी का दामन थाम लिया है। जिसको उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी की  बड़ी सफलता बताया। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद से पांच बार के पूर्व विधायक भागीराम,पूर्व इनेलो प्रत्याशी अशोक वर्मा और पूर्व इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव को जेजेपी का पटका पहनाया और विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इनेलो में रहे हमारे पुराने तीन वरिष्ठ साथियों ने जेजेपी ज्वाइन की है और उनको पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारी ये कोशिश रहेगी कि सभी 22 जिलों में गठबंधन के चेयरमैन बने। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से इस बार पंचायत चुनाव में अधिकतर युवा और महिला नेतृत्व मिला है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और प्रदेशभर से रैली में जनसैलाब उमड़ेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन 2023 की शुरुआत में एक संयुक्त रैली करेगी। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2024 में देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी गुटबाजी चरम पर है इसलिए कांग्रेसियों को भारत जोड़ो यात्रा की बजाय कांग्रेस को संभालना चाहिए। विधानसभा सत्र और हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस देना होता है और गुड गवर्नेंस कार्यक्रम को देखते हुए 22 दिसंबर से सत्र की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि ये तो अब कांग्रेस विधायकों को देखना है कि वे सदन में आएंगे या कांग्रेस की यात्रा में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार जनता से किए अपने वादे निरंतर पूरे कर रही है। चौटाला ने यह भी कहा कि बुढ़ापा पेंशन के लिए जेजेपी के घोषणा पत्र में 5100 रूपए और बीजेपी के घोषणा पत्र में 3100 रूपए करने का वादा किया गया है इसलिए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने को लेकर वे प्राथमिकता के साथ प्रयास जारी रखेंगे। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राज्यमंत्री अनूप धानक, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

National

Politics