50 वर्षीय अधेड़ ने 13 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार !
बहादुरगढ़ में 13 साल की बच्ची के साथ रेप,गर्भवती
50 वर्षीय आरोपी गिफ्तार,कई बार बनाया बच्ची को हवस का शिकार !
पेट मे दर्द होने की शिकायत करने लगी बच्ची,डॉक्टर ने बताया गर्भवती !
kharikhari News Desk : Haryana के बहादुरगढ़ में 50 वर्षीय अधेड़ ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। बहादुरगढ़ में 13 साल की मासूम के साथ Rape का मामला सामने आया है। बच्ची परिजनों से पेट में दर्द होने की शिकायत करने लगी। परिजनों के द्वारा जब उस लड़की को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो वहां Doctor ने मासूम का चेकउप किया तो उसे गर्भवती पाया। इस बात को सुन कर परिजनों के पेरो तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने जब मासूम से पूछा तो उसने पड़ोस के ही एक 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा उसके साथ Rape की वारदात करने की बात कबूली। व्यक्ति ने उस समय घटना को अंजाम देता था जब 13 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ आरोपी के घर साफ सफाई करने जाती थी। एक दिन वह अकेली ही आरोपी के घर काम के लिए चली गयी, उसी दिन आरोपी व्यक्ति ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया, फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है और उसे आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। बहरहाल, आरोपी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गर्भवती हो चुकी 13 साल की मासूम बच्ची का अब क्या होगा, यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है।