Honey Singh: ‘Family के साथ होते तो नहीं मरते Sushant Rajput',
एक समय मैं काफी मुश्किल दौर से गुजरा हूं- Honey Singh
Sushant Rajput के बारे में YO-Yo की राय
Kharikhari News Desk : बॉलीवुड से लेकर TV जगत तक आए दिन सेलेब्स के Suicide की खबरें सामने आ रही है.. बीते कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस तनीषा शर्मा ने सेट पर सपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.. जिसके बाद हर जगह ये मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है... आजकल चाहे सेलेब्रिटी हों या आम आदमी, मेंटल हेल्थ की प्रॉब्लम दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर रैपर हनी सिंह ने अपनी बातें शेयर की हैं। बता दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की संग्दिध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सीबीआई सुशांत की मौत की जांच कर रही है। हालांकि, एजेंसी ने अभी तक इस मामले में कोई क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जहां बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी तो अब वहीं मशहूर रैपर हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बात शेयर की है। हनी बताते हैं कि वह खुद एक समय काफी मुश्किल दौर से गुजरे थे। लेकिन वह खुद को इस बात के लिए खुशनसीब मानते हैं कि वह उस वक्त अपने परिवार के साथ रहे थे। तो वहीं हनी सिंह का अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अलग ही नजरिया है। उन्होंने हाल ही में चर्चित सेलेब्स की सुसाइड मामलों के बारे में खुल कर बात की।
अकलेपन में परिवार है बड़ा सहारा :
समय अपने परिवार के साथ था। तभी मैं आज आपके सामने खड़ा हूं'। वहीं हनी सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 9 साल बाद अपना एक नया एल्बम ला रहे हैं । इस एल्बम का टाइटल हनी 3.0 है।