Record Breaking : "वेद" रितेश देशमुख की मराठी फिल्म, ताबड़तोड़ कमाई !
यह मेरे लिए एक सपने जैसा -रितेश
अपनी फिल्म के प्रदर्शन से गदगद है रितेश
Kharikhari News Desk : रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की नई फिल्म वेद ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि कमाई के नए रिकॉर्ड इस फिल्म ने कायम किए हैं। हालांकि यह रीजनल फिल्म है बावजूद उसके इसका कलेक्शन कई बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर है। महज 10 दिनों के रिलीज के बावजूद फिल्म ने 33 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। वही रितेश देशमुख ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा कि मैं बेहद खुश हूं यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है।
अपनी फिल्म के प्रदर्शन से गदगद हैं रितेश, सलमान खान भी पहुंचे मुबारक देने:
अपनी फिल्म के शानदार प्रदर्शन के बाद रितेश देशमुख और जेनेलिया काफी खुश हैं। इस खुशी को उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिस दौरान कैप्शन में उन्होंने लिखा कि किसी भी मराठी फिल्म के लिए दसवें दिन अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन हासिल करना एक सपने जैसा है। इस दौरान उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा भी किया। खास बात यह है कि फिल्म में सलमान खान का भी एक स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिला है।
तरण आदर्श ने शेयर किया फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा- 'मराठी फिल्म वेद ने सेकेंड वीकेंड पर भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन शानदार है। वीक 2- शुक्रवार 2.52 करोड़, शनिवार 4.53 करोड़, रविवार 5.70 करोड़। कुल- 33.42 करोड़।'