बोल्ड अंदाज में नजर आईं Urfi Javed,लोगों के उड़े होश,बोल्डनेस के साथ- साथ कॉन्फिडेंस देखकर भी लोग हैरान !

पहनी एक डोरी पर टिकी ड्रेस-
 | 
uj
‘हिम्मत’ की तारीफ करने लगे लोग

फैंस ने कमेंट कर कहा- 

 

Kharikhari News Desk : उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक और अपनी ड्रेस इसको लेकर हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इतना ही नहीं कुर्सी कहीं बाहर अपनी ड्रेस की वजह से कई जगह शर्मिंदा भी हो चुकी है लेकिन उनकी बोल्डनेस की हर कोई दात देता है। 

Dress की वजह से सुर्खियों में छाई ऊर्फी:

एक बार फिर उसी जावेद अपनी ऐसी की ड्रेस की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने हाल ही में एक ऐसी ड्रेस पहनी है जो रिवीलिंग तो है लेकिन इसकी फिटिंग नियर सी है कि इसकी वजह से एक्ट्रेस को सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा है। उसी ने महज एक डोरी पर टिकी यह ड्रेस पहनी जिसके बाद और उसी के कॉन्फिडेंस को देखकर फैन उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

urfi

काफी टाइट दिख रही Urfi की Dress:

उर्फी जावेद का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। उर्फी हमेशा अपने पैसों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं। गौरतलब है कि उर्फी नहीं इसमें गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है उनका किसी भी काम को करना मुश्किल हो रहा है। इस बार और सही गोल्डन कलर की सिमरी सॉक्स कार्ड के साथ फ्रंट साइड पर ट्यूब लाइट लुक देते हुए किसी तरह की गोल्डन कलर के कपड़े को बस तन पर लपेटा हुआ है। 

Fan's ने लिखा:

उर्फी जावेद का कॉन्फिडेंस देखने लायक है जिसकी वजह से कुछ पहन स्टोन की जमकर तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ लिख रहे हैं कि क्या तन ढकने को कपड़ा नहीं। एक यूजर ने लिखा कि जब चला नहीं जाता तो इतनी टाइट ड्रेस क्यों पहनी है। सोशल मीडिया पर ऊर्फी जावेद काफी ट्रोल हो रही है।

u

गोद में उठाकर चढ़ाया गया वैनिटी वैन में:
इस दौरान और फिर नेहरू का घर पूछ दिए और फिर वैनिटी वैन में चढ़ने की कोशिश की। टाइटन फ्रेश होने की वजह से वह खुद नहीं जान पाई ऐसे में स्टाफ मेंबर्स ने उन्हें गोद में उठाकर जैसे तैसे वैनिटी वैन में छुड़ाया। इस बार और फीकी की वल्लडरेस उन्हें धमकी दे रही थी बल्कि उनकी हाई हील्स भी उन्हें दिक्कत पहुंचा रही थी।

National

Politics