The Romantics और 14 फरवरी का वो दिन,यश चोपड़ा को दी जाएगी श्रद्धांजलि !
डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' का ट्रेलर जारी
बॉलीवुड की 35 हस्तियां आएगी नजर !
Kharikhari News Desk : बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री द रोमांटिक का ट्रेलर आज जारी हो गया है। द रोमांटिक में यश चोपड़ा पहली बार अपने पिता को सलाम करते नजर आएंगे। इस सीरीज में पहली बार आदित्य चोपड़ा कैमरे के सामने आएंगे और अपने पिता यश चोपड़ा के सिनेमा में दिए गए योगदान को सलाम करेंगे।
बॉलीवुड की 35 हस्तियां भी सीरीज में आएंगे नजर:
द रोमांटिक में यश चोपड़ा और वाईआरएफ की 50 सालों की समृद्ध विरासत का जश्न मनाया जाएगा। मतलब है कि इस में बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आएंगी लेकिन 35 हस्तियां वैसी है जो काफी मशहूर है।
Netflix ने जारी किया पोस्टर:
यश चोपड़ा के जीवन पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ऐलान करते हुए नेटफ्लिक्स नेम पोस्टर जारी कर दिया है। वही आज उसका ट्रेलर भी जारी किया गया है। थे कि 14 फरवरी को द रोमांटिक के साथ पीढ़ियों तक जादू और प्यार पैदा करने वाले कहानीकार की कहानी का जश्न मनाएंगे।
सीरीज के जरिए दी जाएगी यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि:
द रोमांटिक 14 फरवरी 2023 को यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने के रूप में रिलीज होगी। यश चोपड़ा को रोमांस का जनक माना जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होता है इसलिए इसी दिन इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।