23 साल बाद आखिर ऐसा क्या हुआ जो ये स्टार पत्नी से हो रहे अलग ?

पत्नी संगीता से अलग हो रहे सुपरस्टार थलापति विजय! 
 | 
oh no
ले रहे तलाक का फैसला,फैंस को हुई स्टार कपल की चिंता

ट्रेलर लॉन्च में नहीं दिखीं संगीता !

 

Kharikhari News Desk : साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय हमेशा अपने किरदार को लेकर चर्चा में रहते है.. लेकिन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वरिसू को लेकर वो चर्चा में हैं। इस बीच उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, इन दिनों खबरें आ रही हैं कि विजय अपनी पत्नी संगीता से तलाक लेने जा रहे हैं। शादी के 23 साल बाद अलग होने का फैसला ले रहा है जिसके बाद फैंस को स्टार कपल की चिंता होने लगी है.. इतना ही नहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट सांझा किया था जिसमे उन्होंने साफ कर दिया था कि वो अलग होने का फैसला ले रहे है... जिसके बाद उनके वाल पर कमैंट्स की झड़ी लग गई थी... 

ट्रेलर लॉन्च में नहीं दिखीं संगीता : 

तलाक को लेकर खबर तब आई जब संगीता फिल्म मेकर एटली की पत्नी के बेबी शॉवर से नदारद थीं। इसके बाद उन्हें वरिसू के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर भी नहीं देखा गया, जिससे तलाक की खबरों को हवा मिल गई। हालांकि अभी तक कपल ने तलाक को लेकर अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा है लेकिन उनके एक करीबी मित्र इस बात का कई बार खुलासा कर चुके है। ऐसे में उनके फेन्स के लिए ये चिंता का विषय बना हुआ है। 

hero

विजय थलपति और संगीता ने 1999 में की थी शादी : 

बता दें की विजय और संगीता की शादी को करीब 23 साल हो चुके हैं। 25 अगस्त 1999 को कपल शादी के बंधन में बंधे थे। जल्द ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। दोनों ने उस दौर में हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों से शादी की थी। 2000 में कपल ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम जेसन संजय है, वहीं 2005 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ। लेकिन अब शादी के इतने सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है.. हालांकि इसकी वजह इन दोनों से अधिक कोई नहीं जान सकता। 
 

National

Politics