Sidharth-Kiara नए साल में बॉलीवुड की ‘शेरशाह’ जोड़ी होगी एक,करेंगे Wedding !

Sidharth-Kiara- जल्द लेंगे 7 फेरे 
 
 | 
Siddharth Malhotra.
नए साल में दोनों करंगे नई जिंदगी की शुरुआत 

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होंगे ये सितारे

 

Kharikhari News Desk : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा प्यार किसी से छुपा नहीं है। बता दें कि दोनों बॉलीवुड की शेरशाह जोड़ी के नाम से भी जाने जाते हैं। दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे है लेकिन इनका यह रिश्ता शेरशाह मूवी के बाद ही ऑफिशियल हुआ है। आप दोनों की शादी की चर्चा इन दिनों जोरों शोरों पर है। बता दें कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं माना जा रहा है कि दोनों ने उसे न्यू भी फाइनल कर लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों कपल दिल्ली में ही शादी करने वाले हैं लेकिन चंडीगढ़ में 7 से ले लेंगे। शादी की गेस्टलिस्ट भी सामने आ चुकी है हालांकि शादी की खबरों पर अभी भी सिद्धार्थ और कियारा चुप्पी बनाए हुए हैं। 

ये हो सकते है wedding में शामिल:

रिपोर्ट की मानें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेटिंग लिस्ट में सबसे पहले नाम करण जोहर का फाइनल हुआ है। वही 11 और सिद्धार्थ अपनी कुछ क्लोज डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर को भी इनवाइट करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों की सूची में विकी कौशल, कैटरीना कैफ,वरुण धवन, जैकी भगवानी और रकुल प्रीत सिंह को भी इनवाइट करने का फैसला लिया है। हालांकि शादी के समय कौन-कौन मौजूद होगा यह देखने वाली बात होगी।

National

Politics