Shamita Shetty: फिल्म 'जहर' के बाद नहीं मिल रहा था काम,बोली-

सोशल मीडिया पर छलका एक्ट्रेस का दर्द- 
 
 | 
h
बहन शिल्पा शेट्टी जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं बहन 

'द टेनेंट' के जरिए एक बार फिर अपनी फिल्मी पारी शुरुआत की 

 

kharikhari News Desk : Shilpa Shetty की छोटी shamita Shetty को जहर फिल्म के बाद कोई काम नहीं मिल रहा था, जिसके बाद एक्ट्रेस का दर्द सोशल मीडिया पर जमकर छलका। गौरतलब है कि उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में जमकर काम किया है। मगर अपनी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी जैसा मुकाम शमिता शेट्टी हासिल नहीं कर पाई हैं। कि काफी समय से वह इंडस्ट्री से दूर ही हैं। 

ss

एक बार फिर की अपने करियर की शुरुआत:

अब उन्होंने द टेनेंट के जरिए एक बार फिर अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की है। यह फिल्म आज रिलीज होने वाली है। शादी की शमिता शेट्टी ने फिल्म मोहब्बतें के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था। डेब्यू के बाद फिल्म में उनके शुरुआती साल कैसे रहे हाल ही में शमिता इस पर बात करती भी नजर आई हैं। 

fm

फिल्म मोहब्बतें के साथ किया था शानदार आगाज:

शमिता शेट्टी ने कहा, 'मैंने यश राज फिल्म्स के साथ शुरुआत की थी। मगर इसके बाद जिस तरह का काम मुझे ऑफर हुआ, वह मेरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं था। सबसे बड़ी बात कि 'मोहब्बतें' में काम करते हुए शायद मुझे अहसास ही नहीं था कि मुझे परफॉर्म करना कितना पसंद है। यह अहसास मुझे फिल्म 'जहर' के दौरान हुआ। मैं काम के प्रति थोड़ी लालची हुई। मैं और  ज्यादा काम करना चाहती थी। मगर दुर्भाग्य से इंडस्ट्री मुझे काम नहीं दे रही थी। चीजें उस तरह से नहीं हो रही थीं जैसा कि मैं चाह रही थी।'

ss

National

Politics