Selfie New Song Kudiye Ni Teri Out : अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का नया सॉन्ग कुड़िये नी तेरी आउट, देखिए वीडियो

 | 
Selfie New Song Kudiye Ni Teri Out

Selfie New Song Kudiye Ni Teri Out: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर सेल्फी 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का पहला गाना हिट हुआ था और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है, जिसमे अक्षय कुमार सिजलिंग केमिस्ट्री गाने का मुख्य आकर्षण है।

कुड़िये नी तेरी गाने को द प्रोफेक और ज़हरा एस खान ने गाया है। गाने में अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर अपने सबसे कूल अवतार में हैं। गाने की धुन हो या उनकी केमिस्ट्री, सब कुछ अलग तरह से हिट होता है। मृणाल को बिल्कुल नए अवतार में देखा जा सकता है और हमने सिल्वर स्क्रीन पर उनका यह कामुक रूप कभी नहीं देखा है।

यह भी पहली बार होगा जब वह अक्षय के साथ काम करेंगी। मृणाल ने खुलासा किया कि उन्हें इस गाने की शूटिंग में बहुत मज़ा आया और यह उनके लिए एक विशेष अनुभव था। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो कि मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। 

ये भी पढ़ें : Rakhi Sawant : कहा.... मेरी खून पसीने की कमाई है, Rakhi Sawant ने पति आदिल दुर्रानी से मांगे अपने 1.5 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें : Gulmohar First Look And Release Date : मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन OTT पर देंगी दिखाई

ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने पैपराजी को बांटी शादी की मिठाई

ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara : हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर.....अलग अंदाज में दिखी मिसेज मल्होत्रा

Connect with Us on | Facebook

National

Politics