सतीश कौशिक की मौत में नया मोड़ , होली-पार्टी वाले फार्म हाउस से मिलीं दवाइयां !
सतीश कौशिक के मैनेजर ने बताया कब क्या हुआ !
Kharikhari News Desk : दिग्गज Actor सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए है.. ऐसे में उनकी अचानक मौत पीछे कई सवाल खड़े कर गई है.. गौरतलब है कि 9 मार्च को वे हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए... हालांकि डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है... वहीं शुरुआती पोस्टमार्टम में भी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई... लेकिन अब सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है... सतीश कौशिक के निधन ने उनके परिवार और करीबियों को जिंदगी भर का खालीपन दिया है...
फार्महाउस में पुलिस को मिला ये सबूत :
साउथ वेस्ट Delhi के जिस फार्महाउस में सतीश कौशिक ने मौत से एक दिन पहले होली पार्टी की थी, वहां से दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को कुछ दवाइयां मिली हैं... जिसके बाद अब उनकी मौत ने नया मोड़ ले लिया है.. इनमें नियमित दवाइयां भी हैं जैसे डाइजीन और शुगर की. इसके अलावा भी कुछ दवाइयां हैं जिनकी जांच की जा रही है.. अब उनकी मौत कैसे और किस वजह से हुई Police ये सही से जांच कर रही है...
सतीश कौशिक के दोस्त ने बताई ये बात :
सतीश कौशिक के दोस्त प्रतीक आनंद ने बताया कि सतीश कौशिक दिल्ली में होली खेलने के लिए आए थे। रात तक उनकी हालत ठीक थी। देर रात अचानक उनकी छाती में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहीं अस्पताल के गेट पर ही उनका निधन हो गया। बता दे कि ये सबूत कई बातों की तरह इशारा कर रही है..
जानिए क्या कहती है पुलिस :
दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे अभिनेता सतीश कौशिक मौत के सही कारण जानने के लिए विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जिला पुलिस की अपराध टीम ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में उस फार्महाउस का दौरा किया जहां पार्टी आयोजित की गई थी और कुछ 'दवाएं' बरामद की गई हैं। अब जांच को और अधिक तेज कर दिया गया है..