पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह आई सामने, जानिए कैसे हुई थी सतीश कौशिक की मौत ?

क्या हुआ था उस दिन जानिए पूरी सच्चाई !
 | 
sk
कार्डियक अरेस्ट से हुई थी सतीश कौशिक की मौत- 

पोस्टमार्टम में हाइपरटेंशन और शुगर के भी लक्षण मिले !

 

Kharikhari News Desk : Actor Satish Kaushik की मौत के बाद Delhi police ने कई तरह से मामले की छानबीन की। बता दें कि बीते कल होली वाले दिन सतीश ने जहां पार्टी की थी वहां दवाइयां बरामद की गई थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को दूसरे एंगल से भी खंगालने की कोशिश की। सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस को डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। इस रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह सामने आई है रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत की वजह कार्डियक अटैक थी।

satish

Hypertension और sugar के भी थे मरीज:

बता दें कि मृतक सतीश कौशिक हाइपरटेंशन और शुगर के भी मरीज थे। अभी तक की जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का कोई सबूत सामने नहीं आया है। दिल्ली के अस्पताल में 4 डॉक्टरों के पैनल ने सतीश का पोस्टमार्टम किया जिसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है।

koshik

आर्टरी में ब्लॉकेज के चलती हुई मौत:

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि मौत कार्डियक अटैक से हुई है ऐसे में आर्टरी में ब्लॉकेज के मामले अधिक देखने को मिलते हैं जिसके चलते सतीश की भी मौत हुई है। ऐसे में पुलिस फिलहाल मौत की वजह को प्राकृतिक मान रही है, विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। 

rip

Delhi में अपने दोस्त के घर थे Satish : 
गौरतलब है कि कौशिक दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर थे जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की तो आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जैसे ही सतीश कौशिक की जांच की तो पता चला कि रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद कौशिक का पार्थिव शरीर विमान के जरिए मुंबई ले जाया गया।

sf

Police ने जांच रखी जारी : 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कोई निशान नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उस फार्महाउस का दौरा किया जहां मौत से पहले एक्टर ने होली मनाई थी। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद डॉक्टरों को सतीश कौशिक की मौत के बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने फिलहाल जांच को जारी रखा है.. 

last holi

National

Politics