पत्रकार मारपीट मामला : सलमान खान को मिली राहत, हाईकोर्ट बोला-
कई सालों से चल रहा था मामला, अब सलमान ने ली राहत की सांस !
KHARIKHARI NEWS DESK : पत्रकार मारपीट मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को राहत दे दी है.. गौर हो कि 2019 में एक्टर के खिलाफ और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एक पत्रकार ने मामला दर्ज करवाया था। जिस मामले को अब कोर्ट ने खारिज कर दिया है और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है।
जानिए क्या था मामला :
गौरतलब है कि साल 2019 में एक जर्नलिस्ट ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड्स पर मारपीट का आरोप लगाया था। जर्नालिस्ट का सलमान और उनके बॉडीगार्ड्स पर आरोप था कि उन्होंने फोटोज और वीडियोज बनाते समय मोबाइल छीन लिया था। आपको बता दें, सलमान खान अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकल चलाने निकल पड़ते हैं। वहीं, इस मामले में पीड़ित अशोक पांडे का कहना है कि मैने वीडियो और फोटोज के लिए सलमान की सिक्योरिटी से परमिशन भी ली थी।यह तब हुआ था जब सलमान साइकलिंग करने मुंबई की सड़कों पर निकले थे।
POLICE ने नहीं किया था मामला दर्ज :
उनका कहना है कि पुलिस ने कहा था किया कोई क्राइम नहीं है। इसके बाद ही अशोक ने कोर्ट का रुख किया था। मामले में कोर्ट की प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने सलमान पर आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया था। बता दें कि पहले उन्होंने सलमान पर FIR करवाने की ठानी थी लेकिन अशोक पांडे शिकायत करने जब Mumbai Police के पास के पहुंचे वहां भी पुलिस ने इस शिकायत को लिखने के लिए मना कर दिया था।
जस्टिस भारती डांगरे ने कहा :
जस्टिस भारती डांगरे ने कहा- ‘सब्सटेंशियल जस्टिस के लिए मैं विवादित आदेश को रद्द करना समझती हूं। उन्होंने साफ क्या कि सभी को खुली सड़कों में घूमने का हक़ है और किसी को उनकी इस तरह वीडियो बनाने का अधिकार नहीं.. जस्टिस डांगरे ने सुनवाई में कहा कि एक ऐसा मामला था, जहां सलमान खान और नवाज के खिलाफ प्रोसिडिंग्स जारी करना और कार्यवाही जारी रखना लीगल प्रोसेस का दुरुपयोग होगा। आवेदकों के खिलाफ किसी भी कार्यवाही को जारी रखना उनके साथ अन्याय होगा।