Rakhi Sawant ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, साबित हुआ इल्जाम तो होगी आजीवन जेल !

दहेज-अननैचुरल सेक्स का आरोप
 | 
rs
जानिए कब लगती है धारा 498a और 377

फ़िलहाल जेल में बंद है राखी के पति आदिल 

 

Kharikhari News Desk : राखी सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी के ऊपर कई इल्जाम लगाए हैं। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया बता दें कि राखी सावंत के दूसरे पति या दिलदोरानी जेल में हैं। रागिनी आदिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने और पैसों की लूटपाट की है। राखी सावंत अपने पति पर न्यूड वीडियो बनाकर बेचने तक का आरोप लगा चुके हैं।

जानिए किन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज:

राखी के वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के मुताबिक आईपीसी की धारा 498a और 370 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपों के बाद ही अदील को गिरफ्तार कर लिया गया था और अब वो सलाखों के पीछे है।

rs

दहेज प्रताड़ना के केस में हरासमेंट कैसे होती है:

गौरतलब है कि अगर बहुत से किसी तरह की गैरकानूनी डिमांड की जाए तो दहेज प्रताड़ना के केस में हरा सीमेंट तय हो सकती है। दूसरी तरफ हर वक्त दहेज में पैसे महंगी कार मायके से लाने का दबाव बनाया जाए, उससे प्रॉपर्टी या कोई ऐसी चीज मायके से लाने को कहा जाए जिससे बेचकर पैसे कमाए जा सके, बहू को खाना पीना ना दिया जाए मायके बार-बार पैसे लाने के लिए भेज दिया जाए तो भी हरासमेंट का केस दर्ज किया जा सकता है।

मां के अंतिम संस्कार के बाद उठाया हाथ - राखी सावंत

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले राखी सावंत की मां का कैंसर से निधन हो गया मां के गुजरने के बाद राखी अपनी शादी बर्बाद होने की बात कह रही हैं। राखी ने कहा कि जब बिग बॉस मराठी में थी तो स्पीच स्ट्रीट महीने आदिल तनु के पास तेरा कि नहीं बताया कि मां की मौत के बाद राखी नहीं आ दिल की बॉडी पर लव बाइट्स देखी थी जिसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ और आदिल नहीं राखी पर हाथ भी उठाया था अब पुलिस इस मामले पर छानबीन कर रही है।

adil

National

Politics