दलेर मेहंदी ने पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा !
दो फरवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश
Kharikhari News Desk : पंजाबी मशहूर कलाकार दिलेर मेहंदी की पासपोर्ट रिन्यू के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका अब केंद्र सरकार तक पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है। मामले में आगामी 2 फरवरी को सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि 3 साल पहले सजा में जमानत मिलने के बाद मशहूर कलाकार मेहंदी ने कोर्ट में अपने पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए एप्लीकेशन दायर की थी।
जानिए क्या है दलेर मेहंदी की मांग:
दलेर मेहंदी का पासपोर्ट आगामी 16 मार्च को एक्सपायर होने जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने पासपोर्ट को रिवेन्यू करने के लिए एप्लीकेशन दायर की थी। उन्होंने कोर्ट में एप्लीकेशन दायर करके हाईकोर्ट से जवाब मांगा था कि रीजनल पासपोर्ट अधिकारी को पासपोर्ट रिन्यू करने के आदेश दिए जाएं। लेकिन अभी तक उनकी यह मांग पेंडिंग पड़ी है। जिसके चलते दलेर मेहंदी ने एक और एप्लीकेशन कोर्ट में दायर कर केंद्र सरकार को पार्टी बना दिया जो से हाईकोर्ट की मंजूरी मिल गई है।
2003 में दर्ज हुआ था केस:
गौरतलब है कि 2003 में दलेर मेहंदी पर कबूतर बाजी का केस दर्ज हुआ था। जिसके चलते पटियाला हाई कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा रद्द करने की अपील करने के बाद कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। गौरतलब है कि उनके भाई शमशेर सिंह भी आरोपी थे जिनकी अब मौत हो चुकी है।