आलिया सिद्दीकी ने छिपकर बनाया नवाजुद्दीन का वीडियो,Social Media पर वायरल !
नवाजुद्दीन पर भड़की आलिया सिद्दीकी
Kharikhari News Desk : Bollywood अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। के बीच बीते कुछ दिनों पहले आलिया ने नवाजुद्दीन और उनकी मां पर गंभीर आरोप लगाए थे। विवाद बढ़ता जा रहा है। आलिया नहीं अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह घर के अंदर नजर आ रही हैं वहीं आवाज घर के बाहर उनसे बात कर रहे हैं।
आलिया का आरोप लिव-इन में रहने लगे थे नवाज:
आलिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है उसके साथ ही उससे जुड़ी पूरी बात भी कैप्शन में बताई है। आलिया ने लिखा कि अपने जीवन के 18 साल देने का दुख है जिसकी नजरों में मेरी कोई कीमत नहीं है। आगे वह लिखती हैं कि हम सबसे पहले साल 2004 में मिली थी इसके बाद हम लिव इन रिलेशनशिप में आ गए थे। आलिया आप लिखती हैं कि मैंने ऐसे आदमी से प्यार किया जो मेरी कदर तक नहीं करता।
सुपरस्टार होने के साथ ही वह झूठा और धोखेबाज हो गया: आलिया
वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा कि यह इंसान कभी एक अच्छा शख्स नहीं था इसने हमेशा ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को एक्स वाइफ और अब मेरी इज्जत की और मेरे बच्चे पर निशाना साथ रहा है।
अफसोस हैं कि मैंने इस शख्स को अपने 18 साल दिए : आलिया
आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘मुझे अफसोस हैं कि मैंने एक ऐसे शख्स को अपने 18 साल दिए, जिसकी आंखों में मेरी कोई कीमत नहीं है। मैं उनसे 2004 में मिली थी, तब हम दोनों एकता नगर, चारकोप, म्हाडा, मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। वहां पर मैं, नवाज और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी एक ही कमरे में साथ रहते थे। तब मुझे यकीन था कि वो मुझे प्यार करते हैं और मुझे हमेशा खुश रखेंगे।’