KL Rahul Athiya Shetty Wedding Program: आज से शुरू !
Kharikhari News Desk : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लेंगे। इस शादी समारोह की शुरुआत आज (21 जनवरी) से हो गई है। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह के तहत कॉकटेल पार्टी, मेहंदी और हल्दी समेत कई प्रोग्राम किए जाएंगे। इसके बाद 23 जनवरी को शादी होने की खबरें सामने आई हैं. यह विवाह बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच ही सम्पन्न होगा। अथिया शेट्टी के पिता बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी हैं। उनकी और केएल राहुल के परिवार की तरफ से शादी की सारी तैयारियां कर ली गई हैं।
शादी में शामिल होना है तो ये Rules करे follow :
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में आने वाले मेहमानों को काफी कड़े रूल्स फॉलो करने होंगे। मेहमानों को शादी के दौरान कोई भी फोटोज ना लेने की हिदायत दी गई है। साथ ही ये भी सुनने में आ रहा है कि उनके फोन को शादी में एंट्री से पहले ही एक जगह जमा करा लिया जाएगा।
जारी की मेहमानों की List :
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में केवल 100 लोगों को इनवाइट किया गया है। इन 100 लोगों में दोनों तरफ के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी से जुड़ी किसी भी इवेंट की फोटोज लीक न हो इसके लिए मीडिया को वैन्यू से काफी दूर रखा गया है। गौरतलब है कि सिक्योरिटी काफी ज्यादा टाइट रखी गई है।