पठान के रिलीज होने के बाद पहली बार सामने आए King Khan,कही बड़ी बात-

पठान की रिलीज के लिए कई कॉल्स किए- शाहरुख़ 
 | 
team pathan
4 दिन में मुश्किल से बीते 4 साल भूल गया- King Khan 

सक्सेस के बीच  प्रेस कॉन्फ्रेंस

पठान की बायकाट को लेकर क्या बोले शाहरुख खान:

Kharikhari News Desk : Pathan फिल्म के बायकाट को लेकर उन्होंने कहा कि हमने काफी लोगों को फोन किया और उनसे फिल्म को शांति से रिलीज होने की रिक्वेस्ट भी की। दुनिया भर की कलेक्शन को मिला ले तो पठान ने 5 दिनों में 540 करोड़ कमाए हैं। गौरतलब है कि इस तरह फिर मैंने 2.0 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। दादी की लिस्ट में टॉपर बाहुबली2 का नाम है जिसने वर्ल्ड वाइड ओपनिंग वीकेंड पर 845 करोड़ का कलेक्शन किया था ।

डायरेक्टर चाहेंगे तो पठान 2 भी करूंगा : Sharukh Khan

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल पर किंग खान ने कहा कि अगर डायरेक्टर चाहेंगे तो मैं पठानपुरम करने के लिए भी तैयार हूं। वहीं जॉन इब्राहिम ने भी कहा कि आदित्य चोपड़ा की वजह से पठान इतनी बड़ी हिट हो पाई है। शारूख की मानें तो 4 सालों बाद उन्हें अच्छे व्यक्ति के साथ काम करके मजा आया। 

khan

जॉन अब्राहम ने की शाहरुख की तारीफ:

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉन इब्राहिम ने कहा कि आदित्य चोपड़ा की वजह से पठान फिल्म हिट हो पाई है। सबको लगता है कि मैं किशन हीरो हूं लेकिन आज मैं दावे से कह रहा हूं कि शाहरूख इस देश की सबसे बड़ी एक्शन हीरो है। आगे तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शारूख से हर कोई प्रेरणा लेता है।

john

फिल्म के रिलीज से पहले सो नहीं पा रहे थे सिद्धार्थ:

वहीं फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की मानें तो पिछले 20 सालों से फिल्में बना रही है लेकिन यह फिल्म पहली बार ऐसी थी जब वह रात को सो नहीं पा रहे थे। गौरतलब है कि इस फिल्म का हर जगह विवाद हुआ जिसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि शायद फिल्म हिट ना हो। फिल्म के रिलीज से पहले सिद्धार्थ को काफी घबराहट थी लेकिन अब पता चला कि यह घबराहट इसलिए थी क्योंकि हमारे फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली थी ।

National

Politics