Kiara - Sidharth Wedding: आज सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा,लेंगे 7 फेरे !
कई VIP होंगे शामिल-
Kharikhari News Desk : 3 सालों की डेटिंग रोमांस के बाद अब शेरशाह की जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। गौरतलब है कि आज कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनियां बनने वाली हैं। दोनों राजस्थान के जैसलमेर में शादी करने वाले हैं और दोनों की शादी की रस्में आज यानी 7 फरवरी को 7:00 से लेकर एक दूजे की पूरी हो जाएगी।
कई नामी हस्तियां मौजूद:
गौरतलब है कि शादी को लेकर दोनों के परिजन जहां कई दिन पहले जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच गए थे वहीं स्टार कपल की शादी का हिस्सा बनाने के लिए दोनों के परिवारों के सहित इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां भी पहुंच चुकी है। इनमें करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर ईशा अंबानी तक का नाम शामिल है।
संगीत में घरवालों ने मचाया धमाल :
बीती रात रखी गई संगीत सेरेमनी में कियारा के घरवालों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा की फैमिली ने 'गोरी नाल', 'रंगी सारी', 'रांझा', 'मन भरेया' और 'तेरा बन जाऊंगा' जैसे कई हिट गानों पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी थी।
सिड-कियारा की हल्दी और संगीत सेरेमनी का Video Viral :
सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने के लिए पूरी तरह तैयार कियारा आडवाणी की संगीत और हल्दी सेरेमनी की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। ये वीडियो फैन पेज ने साझा किए हैं।
शादी में खर्च किए इतने करोड़ :
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग वेन्यू सूर्यगढ़ पैलेस शाही शादियों के लिए जाना जाता है। इसका एक दिन का खर्चा तकरीबन 1.20 करोड़ रुपए का आता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में छह करोड़ से भी ज्यादा की लागत लगने वाली है।
3 सालों से कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट:
क्यारा और सिद्धार्थ पिछले 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। की दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत शेरशाह के शर्ट से शुरू हुई थी। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
जानिए कितनी फिल्में कर चुके है दोनों:
बता दें कि सिद्धार्थ ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था वह अब तक कुल 15 फिल्में कर चुके हैं। कियारा 22 फिल्में कर चुके हैं। 11:30 करोड़ की मालकिन है जबकि सिद्धार्थ की कुल कमाई 75 करोड़ है।