Honey Singh और TINA THADANI का ब्रेकअप, एक साल से कर रहे थे डेट-
सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो-
दोनों ने SOCIAL MEDIA से फोटो की गायब-
हनी सिंह की लव लाइफ में बड़ा अपडेट।
KHARIKHARI NEWS DESK : पंजाबी रैप औऱ बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Honey Singh और टीना थडानी की लव स्टोरी काफी चर्चा में थी... गौर हो कि दोनों एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.. लेकिन अब दोनों के ब्रेकउप की खबरें सामने आ रही है... इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे की फोटो डीलीट की... इतना ही नहीं टीना ने अपने अकाउंट पर सिंगल होने का दावा भी कर दिया है...
रैपर एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में :
हनी सिंह एक बार फिर से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनकी लव लाइफ की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पत्नी Shalini Talwar से अलग होने के बाद हनी सिंह को बीते साल Tina Thadani के प्यार में गिरफ्तार हुए थे, लेकिन अब वो रिश्ता भी खत्म हो चुका है।
अब प्यार में नहीं हूं : Honey Singh
आपकी जानकारी के लिए बता दें 15 मार्च 1983 को जन्में हनी सिंह की साल 2011 में शालिनी तलवार संग शादी हुई थी। साल 2022 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों फिलहाल अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं.... इसके साथ ही हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में हनी ने कहा था कि ‘आने वाले एलबम में उन्हें काफी बदलाव करना पड़ा क्योंकि तब वे प्यार में थे, लेकिन अब वो प्यार ही नहीं रहा.’ यानी हनी पहले ही ब्रेकअप को लेकर इशारा कर चुके थे।
लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते थे दोनों :
बता दें कि हनी सिंह और टीना थडानी ने पिछले साल अप्रैल में डेट करना शुरू किया था। दोनों की आपस में नहीं बन रही थी तो इसीलिए टीना और हनी ने मैच्योर तरीके से अलग होने का फैसला लिया। फिलहाल दोनों ही इससे उबर रहे हैं। दिल टूटने के बाद अब टीना काम पर फोकस करना चाहती हैं।'करीब एक साल दोनों का ये रिश्ता चला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दोनों जिंदगी में काफी अलग हैं।