"comedy king kapil sharma" का ये अनोखा अंदाज,क्या आपने देखा ?

सोशल मीडिया पर भी फनी पोस्ट कर एक बार फिर जीता फैंस का दिल !
 | 
ks
मुकेश छाबड़ा और सिंगर जस्सी संग दरवाजे के बाहर बैठे दिखे कपिल

सोशल मीडिया पर Active रहते है Comedy King !

 

Kharikhari News Desk : कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के जरीए तो सबको हसाते ही है साथ ही साथ अब सोशल मीडिया पर भी उन्होंने एक ऐसी पोस्ट सांझा की है.. जिसके बाद फैंस की हसी नहीं रुक रही है... सोशल मीडिया पर भी फनी पोस्ट साझा करने के बाद कमैंट्स की मानों बाढ़ आ गई हो... अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा की है। जिसमे न सिर्फ वह बल्कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और गायक जस्सी भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद प्रशंसक मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

मुकेश छाबड़ा और सिंगर जस्सी संग दरवाजे के बाहर बैठे दिखे कपिल :

कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पंजाब से तस्वीर साझा की है। इसमें उन्हें और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा व गायक जस्सी को दरवाजे के बाहर फर्श पर सिर नीचे झुका कर बैठे देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ कपिल ने मजेदार कैप्शन भी दिया है और लिखा, "जब अंदर बैठने का दिल न हो और बाहर बहुत ज्यादा सर्दी और कोहरा हो।" इस तस्वीर पर अब यूजर्स भी खूब चुटकी ले रहे हैं। यूजर्स उनसे ये तक पूछ रहे है कि बीबी ने घर से बाहर निकाल दिया है क्या?

kapil sharma


 

यूजर्स ने ली कपिल शर्मा की जमकर चुटकी :

कपिल शर्मा की, मुकेश छाबड़ा और जस्सी  की इस तस्वीर पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "जब आप बीवी की तारीफ करना भूल जाते हो।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "सर सिर्फ फॉग से बचने के लिए या मामला थोड़ा लूज मोशन का है।" इसी तरह से एक अन्य ने लिखा, "कपिल पाजी तुस्सी जेल में हो क्या? ऐसा लग रहा है किसी लड़की से फ्लर्टिंग के केस में अंदर हो गए हो।" बाकी यूजर्स भी इसी तरह से मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि इस बीच कपिल ने कई को कमेंट के माध्यम से रिप्लाई भी किया है... उन्होंने एक को कमेंट में लिखा है... बीबी ने घर से निकाल दिया। 

National

Politics