नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सपनों का महल,पिछले साल ही हुए थे शिफ्ट,अब बीबी ने दिखाया बाहर का रास्ता-

बोली-करते है डोमेस्टिक वायलेंस- 
 | 
ns
आलिया के वकील ने नवाज के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

'नवाब' है नवाज के सपनों के घर का नाम

नवाज बोले-जब तक मामला सुलझ नहीं जाता,Hotel में ही रहेंगे !

 

Kharikhari News Desk : Bollywood एक्टर्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी धर्मपत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। ऐसे में दोनों अलग-अलग रहते हैं, यह है कि इन सब से परेशान होकर नवाज घर छोड़कर होटल में रहने को मजबूर है।

क्या है विवाद का कारण:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। गौरतलब है कि नवाज करोड़ों के मालिक हैं। विवाद का यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है जिसके चलते कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने आलिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

n

नवाज बोले जब तक नहीं सुधरता मामला करूंगा यह काम:

Bollywood actor नवाज एक खास दोस्त ने यह खुलासा किया कि नवाज करोड़ों के मालिक हैं और ऐसे में उनकी बीवी उनकी संपत्ति पर आधा हिस्सा चाहती हैं। खुलासा करते हुए उन्होंने दावा किया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी तब तक होटल में रहेंगे जब तक मामला सुलझ नहीं जाता। गौरतलब है कि करोड़ों के आलीशान बंगलों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले साल ही शिफ्ट हुए थे।

आलिया ने नवाज पर लगाए गंभीर आरोप:

नवाज की पत्नी आलिया की मानें तो उन्होंने अपना हक मांगा है और अब नवाज को कुछ दिनों पहले ही मुंबई कोर्ट से नोटिस भेजा गया है। आलिया के वकील ने इस केस के बारे में बात करते हुए कहा था कि आलिया उनकी कानूनी रूप से शादीशुदा पत्नी है और वह हर जगह यही कहते हैं कि घर नवाज का है। CCTV camere घर में है और उनके बॉडीगार्ड उन्हें बाथरूम तक जाने से रोकते हैं। फिल्मी आलिया ने नवाज पर डोमेस्टिक वायलेंस का मामला दर्ज करवाया है।

navaj aliya

'नवाब' है नवाज के सपनों के घर का नाम:

नवाज ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि आज जितना बड़ा इस बंगले में उनका पर्सनल बाथरूम है, उतने ही बड़े घर में वो कभी रहा करते थे। नवाज का ये नया घर शहर के पॉश इलाके वर्सोवा में है। नवाजुद्दीन को इस बंगले के रिनोवेशन में 3 साल लगे।

National

Politics