'इब्राहिम से आया है ब्राह्मण...' इस विवादित बयान पर सिंगर Lucky Ali ने माँगी माफ़ी, बोले-
पोस्टर को लेकर हुआ हंगामा -
KHARIKHARI NEWS DESK : आज भी लकी अली को सुनने के लिए जमाना पागल रहता है। गौर हो कि बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने ब्रामण को लेकर बड़ा बयान दिया था.. जिसके बाद उनका नाता विवादों से जुड़ गया था.. फिल्म इंडस्ट्री में काफी सिंगर्स हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं। लेकिन काफी ऐसे लोग है जिनका विवादों से नाता रहा है..
विवादित पोस्ट की वजह से सुर्खियों में :
इन दिनों लकी अपने गाने की वजह से नहीं बल्कि एक विवादित पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले दिनों लकी ने ब्राह्मणों पर बयान दिया था। लेकिन बाद में इस पोस्ट को हटा लिया था। इस पोस्ट पर खूब बवाल भी मचा था। जिसके बाद अब उन्होंने माफी मांगी है।
लकी ने अपने माफीना में लिखा :
लकी ने अपने माफीना में वाले पोस्ट में लिखा- प्रिय लोग, मेरे द्वारा लिखी गई पिछली पोस्ट के से हुए विवाद का एहसास हुआ है। आपसे कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा किसी की भी भावनाओं को आहत करने या किसी के भी मन में गुस्सा पैदा करने का नहीं था। अगर ऐसा हुआ है तो, मुझे इसका गहरा अफसोस है।
मैं अपनी बात को जैसा कहना चाहता था वैसा कह नहीं पाया। इसीलिए विवाद हो गया। अगली बार से कुछ भी पोस्ट करने से पहले मैं अपने शब्दों को देखूंगा और उनका सही चयन करूंगा। मेरे इस बयान ने कई हिंदू भाइयों-बहनों को परेशान कर दिया है। उसके लिए मुझे दिल से बहुत खेद है। मैं आप सभी से प्यार करता हूं।