कंट्रोवर्सी Queen, Bollywood की पहली एक्ट्रेस जिस पर चल रहे हैं 700 केस !

Actress ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी- 
 
 | 
kr
खान्स के साथ फिल्में ठुकराईं 

बड़े प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मुहिम चलाई 

बेबाकी को लेकर विवादों में रहती है कंगना !

 

Kharikhari News Desk : बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन यानी कंगना राणावत एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने विभाग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। यही वजह है कि कंगना ऐसी एक्ट्रेस है जिन पर 700 से अधिक केस दर्ज है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि Kangna ने खुद ट्वीट कर किया है।

y

Bollywood Queen का आज 36वां Birthday:

कंगना रनौत का आज 36 वां जन्मदिन है गौरतलब है कि कुछ साल पहले तक कंगना की इमेज 120 एक्ट्रेस की थी। पर अब actress 4 national award जीत चुकी है। Kangna अपनी film के लिए जितनी सुर्खियों में रहती है उससे अधिक तीखे तेवरों को जानी जाती हैं।

b

कंगना पर अलग-अलग शहरों और कोर्ट में 700 केस दर्ज:

गौरतलब है कि कंगना एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन पर 700 से अधिक मामले दर्ज है। हैरानी की बात यह है कि इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद गंगनानी अपनी ट्विटर अकाउंट से किया है। उनके इन मुकदमों को उनका भाई देख रहा है।

krr

Khan"s के साथ फिल्मी ठुकराई:
कंगना ने कभी खान हीरोज (सलमान, शाहरुख और आमिर) के साथ काम नहीं किया। शाहरुख के साथ जीरो और सलमान के साथ सुल्तान दोनों फिल्में ठुकराईं, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा है कि शाहरुख कंगना के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे।

khan

परिवार के खिलाफ जाकर Film industry में रखा कदम:
कंगना बचपन से बेबाक, जिद्दी और रूढ़िवादी सोच के खिलाफ थीं। उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पास भांबला में एक सामान्य राजपूत परिवार में हुआ। मां-बाप चाहते थे कि कंगना डॉक्टर बनें और अपने जिले का नाम रोशन करें। ये जिद, जुनून और झगड़े कंगना के लिए नए नहीं हैं।

film

परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में आईं, पहले काम के लिए स्ट्रगल किया, अपनी जगह बनाई और फिर नेपोटिज्म के खिलाफ झंडा उठाकर पूरी इंडस्ट्री के खिलाफ ही मुहिम छेड़ दी।

दूसरी बैनर्स की फिल्मी छोड़ी खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया:
करण जौहर से लेकर अमिताभ बच्चन तक कोई भी कंगना के तीखे कमेंट्स से बच नहीं पाया। दूसरे बैनर्स की फिल्में छोड़ीं और खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। आज कंगना सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। इसी साल कंगना के डायरेक्शन में बनी इमरजेंसी रिलीज होगी, जिसमें कंगना खुद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।

ap

किस वजह से सुर्ख़ियों में रही Queen : 
सपनों के लिए संघर्ष और परिवार से बगावत। 
पैसों की कमी थी, फिर भी परिवार से मदद नहीं मांगी। 
अंग्रेजी ना आने पर लोगों ने उड़ाया मजाक। 
बड़े हीरोज के साथ फिल्में नहीं करनी चाहिए। 

df


तीनों खान के साथ फिल्म तभी करूंगीं, जब मेरा रोल उनके बराबर होगा। 
शाहरुख ने कंगना के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना। 
लव अफेयर्स और उनके विवादित बयान। 
आदित्य पंचोली पर कंगना ने लगाया था शारीरिक शोषण का आरोप। 
कंगना पर काला जादू करने का आरोप। 
अजय देवगन के साथ भी रहा अफेयर। 

rr


ब्रिटिश डॉक्टर के साथ भी जुड़ा कंगना का नाम। 
ऋतिक के साथ कंगना का सबसे विवादित अफेयर। 
बॉलीवुड बनाम कंगना। 
सुशांत को बॉलीवुड माफिया से खतरा था: कंगना। 
जावेद अख्तर ने किया मानहानि का केस। 
कहानी चुराने का भी आरोप लगा। 
किसानों को कहा आतंकवादी। 

skhan


बंगाल विधानसभा चुनाव दंगे पर भी कंगना का भड़काऊ बयान। 
उद्धव ठाकरे के खिलाफ हुईं कंगना। 
कंगना पर दर्ज हैं 700 केस। 
प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की। 

National

Politics