मणिपुर के इंफाल में फैशन शो वैन्यू के पास धमाका,ये Actress करने वाली थी शिरकत !
सनी लियोनी करने वाली थीं शिरकत-
जांच में जुटी Police-
Kharikhari News Desk : Bollywood इन दिनों शादी की चर्चाओं को लेकर काफी प्रसिद्ध है...आए दिन किसी न किसी सेलेब्रिटी की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। बॉलीवुड के गलियारों से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस मिसोमा सनी लियोन एक फैशन शो के वेन्यू के पास विस्फोट हुआ है। गौरतलब है कि यह विस्फोट काफी भयानक माना जा रहा है।
इंफाल में हुआ विस्फोट:
बता दें कि बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन यहां पर फैशन शो के वेन्यू में आने वाली थी। उससे पहले ही यह विस्फोट की खबर सामने आई है। दरअसल एक अधिकारी ने कहा कि इंफाल में शनिवार को एक फैशन शो कार्यक्रम वेन्यू के पास एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें अभिनेत्री सनी लियोन शामिल होने वाली थी।हालांकि मणिपुर की राजधानी के हत्या गंज जीवन के इलाके में हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
कार्यक्रम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ धमाका:
गौरतलब है कि कार्यक्रम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर यह धमाका हुआ। आनन-फानन में लोग इधर उधर भागने लगे। अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मौके पर पहुंची Police:
जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.. क्यों किस वजह से और इस विस्फोट के पीछे कौन है हालांकि इन सभी बातों का भी पता लगाया जा रहा है। बता दें कि प्राथमिक जानकारी में अभी तक किसी के घायल होने की कोई घटना नहीं है। उसकी मां ने तो संदेह है कि यह चीनी ग्रेनेड जैसा विस्फोटक उपकरण है।