OSCAR में भारत का सफर,95 साल में सिर्फ 13 भारतीयों को मिला ऑस्कर नॉमिनेशन !

2023 में Film RRR के गाने ने वेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता- 
 
 | 
oscar
केवल एक वोट से ऑस्कर से चूकी थी महबूब खान की 'मदर इंडिया' !

 RRR ने रचा इतिहास, दीपिका ने लूटी महफिल- 

 

Kharikhari News Desk : 95वीं ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार के मौका ऐसा था जब भारत को दो अवार्ड मिले हैं। गौरतलब है कि अब तक 95 साल में भारत की तरफ से 50 बार ऑस्कर के लिए फिल्में भेजी गई है। अभी तक मदर इंडिया, सलाम मुंबई और लगन ही ऐसी फिल्में है जो उस करके फाइनल नॉमिनेशन तक पहुंच पाए हैं बावजूद इसके इन्हें भी अवार्ड नहीं मिला। 

deepika

Film RRR के गाने ने वेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता:

फिल्म आर आर आर के गाने नाटू  नाटु ने best original song का अवार्ड जीता है। वही द एलीफेंट व्हेलस्पर्श वेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी है। बता दें कि डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल ब्रिथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर में तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

95 साल में भारत ऑस्कर के लिए भेज चुका 50 फिल्म:

गौरतलब है कि अब तक 95 साल में भारत की तरफ से 50 बार ऑस्कर के लिए फिल्में भेजो जा चुकी हैं। इनमें से कई फिल्में फाइनल नॉमिनेशन तक तो पहुंची लेकिन इन्हें भी ऑस्कर नहीं मिला। फिल्मों को रिजेक्ट करने के ऑस्कर ज्वेलरी के अपने कारण होते हैं लेकिन कई बार ऐसे भी तक सामने आए जो काफी हास्य पदक रहे हैं। 

dee

अब तक 13 भारतीयों को ऑस्कर में मिला नॉमिनेशन:
अब तक 13 भारतीयों को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है जिसमें से 8 ही इस अवॉर्ड को जीतने में सफल रहे हैं जिनमें भानु अथैया, सत्यजीत रे, एआर रहमान-गुलजार (अवॉर्ड शेयर किया था), रसल पुकुटी, चंद्रबोस-एमएम कीरवानी, गुनीत मोंगा-कार्तिकी गोंजाल्विस (अवॉर्ड शेयर किया) के नाम शामिल हैं।

osc

Oscar में भारत का सफर:
1957: FFI (फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी 29वें एकेडमी अवॉर्ड में अपनी पहली ऑफिशियल एंट्री भेजी थी ये फिल्म सिर्फ एक वोट से ‘नाइट ऑफ कैबिरिया’ से हार गई थी। 1961 में 33वें एकेडमी अवॉर्ड्स में प्रोड्यूसर इस्माइल मर्चेंट की 13 मिनट की शॉर्ट फिल्म द क्रिएशन ऑफ़ वुमन लेकिन ये जीतने में नाकाम रही थी। 1969 में 41वें एकेडमी अवॉर्ड्स में फाली बिलीमोरिया की शॉर्ट डाक्यूमेंट्री द हाउस में नॉमिनेशन मिला था लेकिन ये अवॉर्ड नहीं जीत पाई।

ik

इसी तरह 1978 में शॉर्ट एनिमेटेड बीड गेम नॉमिनेट हुई थी ,1979 में एन एनकाउंटर विद फेसेस,1983 में भानु अथैया ने पहला ऑस्कर जीता था, 1987 में फिल्म ए रूम विद ए व्यू , 1989 में सलाम बॉम्बे को नॉमिनेट किया था, 1994 में आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’,2005 में लिटिल टेररिस्ट, 2009 में एआर रहमान ने दो ऑस्कर जीते थे... 2011 में इफ आई राइज,2013 में लाइफ ऑफ पाई लेकिन अवार्ड नहीं जीत पाई, 2022 में रिंटू थॉमस को डॉक्यूमेंट्री फिल्म राइटिंग विद फायर के लिए 94वें एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेशन मिला था लेकिन अवॉर्ड नहीं जीत पाए और 2023 में एकेडमी अवॉर्ड में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।लिरिसिस्ट चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी को ऑस्कर मिला। 

National

Politics