Janhvi Kapoor ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभाल ते-संभालते हुईं परेशान-
यूजर्स कर रहे ट्रोल।
KHARIKHARI NEWS DESK : ACTRESS Janhvi Kapoor ने हाल ही में मुंबई एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान उनके लिए उनकी पहनी ड्रेस जी का जंजाल बन गई इतना ही नहीं वो इस ड्रेस में लड़खड़ाती हुई नजर आई जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया...
SOCIAL MEDIA में VIDEO VIRAL :
इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस यलो आउटफिट में नजर आईं, लेकिन रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए वह लड़खड़ाती हुई दिखाई दीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
काफी अनकंफर्टेबल दिखीं Janhvi Kapoor :
जान्हवी के इस वीडियो में वह रेड कार्पेट पर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस कई बार कैमरे के सामने अपनी ड्रेस को संभालती हुई भी दिखाई दीं। लेकिन इस घटना से जान्हवी के चेहरे का कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ। जब पैपराजी ने उनके लुक की तारीफ की, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'बहुत ओवरएक्टिंग कर रहे हैं आप लोग आजकल, सब सुन रही हूं मैं।' इस दौरान वह अचानक अपनी ड्रेस में फंस जाती हैं और गिरते गिरते बच गईं। हालांकि, तुरंत उनके स्टाइलिस्ट ने उन्हें संभाल लिया।
यूजर्स ने किया ट्रोल :
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्यों पहनते हो जब संभाल नहीं पाते'। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कपड़े कंफर्टेबल नहीं होते फिर भी पहनना हैं'।