Cristiano Ronaldo -Lionel Messi से कुछ इस कदर मिले Big B-

Social Media पर यूजर्स के रिएक्शन
Kharikhari News Desk : सदी के महानायक के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) यानी बॉलीवुड के Big B क्रिकेट के खेल के दीवाने हैं यह तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या बिग बी को फुटबॉल के खेल में भी दिलचस्पी है? इस बात की जानकारी भी उनके फैन्स को मिली चुकी है.. अपनी आवाज और अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर Big B साउदी अरब की राजधानी रियाद में अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानों रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनल मेसी (Lionel Messi ) से मुलाकात की। गौरतलब है कि वो यहां चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे।
Social Media में सांझा की बेहद खास तस्वीरें :
अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर इस इवेंट की एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘रियाद में एक शाम.. वहा! क्या शाम थी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एम्बाप्पे, सर्डियो रामोस और नेमार, सभी साथ में खेल रहे थे और मुझे बतौर गेस्ट इस गेम को इनॉग्रेट करने के लिए बुलाया गया था। PSG वर्सेज रियाद का मौसम… ये अविश्वसनीय थे।’ यानी की उनके फैंस ये बात जानकर बेहद खुश है कि उन्हें क्रिकेट के साथ-साथ हर उस खेल में रूचि है जो दिल से और मेहनत से खेला जाता है।
Star Players से मुलाकात करते नजर आए BIG B :
अमिताभ बच्चन ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो सबसे पहले मैच के अधिकारियों के साथ स्टेडियम में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद वो एक-एक करके स्टार खिलाड़ियों से मुलाकात करते हैं। सबसे पहले वो मेसी की टीम से मिलते हैं। उसके बाद वो रियाद सीजन इलेवन के प्लेयर्स से हाथ मिलाते हैं, जिसमें रोनाल्डो भी शामिल थे।
Social Media पर यूजर्स के रिएक्शन :
BIG B का ये वीडियो देखने के बाद फैंस उन्हें लकी मैन कह रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'भाग्यशाली हैं आप'। दूसर ने लिखा, 'मुझे आपसे बहुत जलन हो रही है।' वहीं कुछ उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने मेसी को क्या बात की?