Zee Cine Awards 2023: फ्रेश और ग्लोइंग नजर आईं Alia Bhatt

आलिया-वरुण एक साथ आए नजर,दर्शकों को लेकर कही बड़ी बात-
 
 | 
av
आलिया-वरुण ने कही बड़ी बात-

बोले- दर्शकों का प्यार सबसे जरुरी-

प्रेस कांफ्रेंस में आलिया भट्ट काफी फ्रेश और ग्लोइंग नजर आईं

 

Kharikhari News Desk : अभिनेता वरुण धवन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में एक साथ नजर आए। ये मौका था zee cinema award 2023 के इवेंट का.. इस दौरान कई सितारों ने शिरकत की। आलिया भट्ट के लिए हालांकि पहला ऐसा मौका था जब वह मां बनने के बाद पहली बार नजर आई। 

दोनों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: 

Press conference में आलिया भट्ट काफी खुश फेश और ग्लोइंग नजर आई। वहीं अभिनेता वरुण धवन भी जबरदस्त लुक में नजर आए। इवेंट के दौरान आलिया और वरुण धवन ने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। इस दौरान दोनों सितारों ने एक दूसरे के दिल खोलकर तारीफ की।

pc

Award एक सेलिब्रेशन : आलिया भट्ट

इवेंट के दौरान आलिया भट्ट से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। उन्हें कई बार इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसी खुशी को जाहिर करते हुए आलिया भट्ट ने कहा क्या बोर्डिंग सेलिब्रेशन है। मुझे मिलता है इसकी खुशी बेहद है।

आलिया सभी के लिए प्रेरणा : वरुण धवन

गौरतलब है कि आलिया भट्ट और वरुण धवन ने एक्टिंग जने एक साथ शुरू की थी। बातचीत के दौरान वरुण धवन से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट सभी के लिए प्रेरणा है वह अपने करियर में जो चाहती हैं उसे लेकर बेहद प्लेयर रहती हैं। वरुण आलिया की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे हमेशा उन पर गर्व है।

National

Politics