पाकिस्तानी लड़की के Dance Steps में ऐसा क्या ?धक-धक Girl भी करने लगी कॉपी
सिर चढ़ कर बोले रहा मेरा दिल ये पुकारे का जादू, बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं
Kharikhari News Desk : सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तानी लड़की आयशा का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आयशा ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर डांस का एक वीडियो social Media पर शेयर किया। जिसके बाद पाकिस्तान के साथ-साथ उस लड़की को भारत के कोने-कोने में देखा जाने लगा। बता दे कि आयशा ने रीमिक्स वर्जन पर डांस किया था, जिसका वीडियो अब हर जगह छाया हुआ है। Social Media में इस गाने पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे भी डांस पर कर रहे हैं।
बॉलिवुड सितारे भी कर रहे Follow :
आयशा जितनी खूबसूरत देखने में है उनका ये Video भी उतना ही खूबसूरत है.... Dance Steps ऐसे की हर कोई बस देख कर दंग रह जाए... सोशल मीडिया पर हर कोई इस गाने पर थिरकता नजर आ रहा है... अबवहीं, अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल हो गया है। अभिनेत्री ने अपना डांस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन इसकी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं। यूजर माधुरी को अपने-अपने अंदाज में कमैंट्स कर रहे है... कई यूजर्स ने तो ये तक लिख डाला की आपसे ये उम्मीद नहीं थी।