Uunchai Trailer: 80 की उम्र में दोस्त का सपना पूरा करने माउंट एवरेस्ट पर चढ़े अमिताभ

 | 
Uunchai Trailer

Uunchai Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन,बोमन ईरानी और अनुपम खेर के आने वाली फिल्म ऊंचाई का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म के जरिए 4 दोस्तों की जिंदगी की कहानी बताई गई है। जिनमे से एक दोस्त की मृत्यु हो जाती है। इसके बाद 3 दोस्त अपने दोस्त का सपना पूरा करने के माउंट एवरेस्ट के ट्रेक पर निकल जाते हैं। यह फिल्म इस साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, डैनी डेन्जोंगपा और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म असंभव सा सपना दिखने वाला पूरा करने की मजबूत कोशिश को दर्शाता है।

Uunchai Trailer 

फिल्म 'ऊंचाई' के ट्रेलर को काफी सराहा गया है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है। वहीं 80 साल की उम्र में अमिताभ बचन की एक्टिंग और लेकर जज्बे को लेकर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। ऊंचाई का ट्रेलर बेहद ही शानदार बताया जा रहा है।

National

Politics